मां ने नवजात समेत दो साल के बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका, जानें फिर क्या हुआ


न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां कुछ घंटे पहले एक विक्षिप्त महिला ने अपने अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल की खिड़की से अपनी नवजात बेटी और 2 साल के बच्चे को कथित तौर पर फेंक दिया. महिला के चीखने और चिल्लाने की वजह से वहां पहुंचे पड़ोसियों ने हालात संभालने की कोशिश की.

विक्षिप्त हालत में थी महिला

मामले में आरोपी महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं ब्रुकलिन के ब्राउन्सविले की पुलिस के मुताबिक इस महिला ने पूरी तरह निर्वस्त्र होकर अपने बच्चों को मारने की कोशिश की. डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे माले से बच्चों को फेकने के बाद भी उसने उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की. उसके दोनों बच्चे भी उस दौरान बिना कपड़ों के थे. इस मामले में दावा किया गया है कि इस मां ने नवजात के सिर को जमीन में दबा दिया क्योंकि वह खुद से तंग आ चुकी थी.

बहादुर पड़ोसी ने बचाई जान

आरोपी महिला के बहादुर पड़ोसी कार्ल चिन भी बच्चों को बचाने के लिए फौरन नीचे कूद पड़े. उन्होंने बताया कि वो घर पर आराम करते हुए मंगेतर के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी उन्होंने बच्चों के रोने की आवाज सुनी. कार्ल ने कहा, ‘चंद सेकेंड के भीतर ऐसी आवाज आई मानों कोई धम की आवाज के साथ जमीन पर गिरा हो. अचानक महिला भी खिड़की से कूद गई और दोनों बच्चों की ओर घूरने लगी.’

ऐसे में उन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए सबसे पहले बच्चों की जान बचाने की कोशिश की और इसी के साथ ही पुलिस को मामले की खबर दी गई. कार्ल लगातार उस महिला से ये कहते रहे कि प्लीज बच्चों को नुकसान मत पहुंचाओ.

होश आने पर जताया आभार

चिन ने कहा कि महिला को जब कुछ समय बाद अपनी गलतियों का अहसास हुआ. उन्हें ऐसा लगा कि मानो उनकी पड़ोसन की याद्दास्त धीरे-धीरे लौट आई हो. पड़ोसियों ने बताया कि उसे अपने बच्चों की देखभाल के लिए पड़ोसी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया.

न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि नवजात बच्ची को गंभीर हालत में मैमोनाइड्स अस्पताल (Maimonides Hospital ) ले जाया गया. जबकि महिला और उसके बेटे को गैर-जानलेवा चोटों के साथ ब्रुकडेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!