Germany में सामने आया मां का खौफनाक रूप : 5 बच्चों को पहले खिलाई नशीली दवा, फिर Bathtub में डुबोकर मार डाला


बर्लिन. जर्मनी (Germany) के लोग एक हत्यारी मां (Killer Mother) को लेकर सकते में हैं. उनके लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि बच्चों को अपनी जान से ज्यादा प्यार करने वाली मां उनकी हत्या कैसे कर सकती है. दरअसल, 28 वर्षीय क्रिस्टियन के (Christiane K) को अपने पांच बच्चों को दर्दनाक मौत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि क्रिस्टियन ने अपने एक से आठ साल के 5 बच्चों को पहले खाने में नशीली दवा खिलाई फिर उन्हें बाथटब में डुबोकर मार डाला.

छह में से 5 का किया Murder

Solingen निवासी क्रिस्टियन ने अपने पूर्व पति से झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया. उसने खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई. क्रिस्टियन के कुल छह बच्चे हैं, जिनमें से पांच को उसने मौत के घाट उतार दिया. यह घटना भले ही पिछले साल सितंबर की है, लेकिन अब तक लोग उसे भूल नहीं पाए हैं. आरोपी मां को सोमवार को मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया गया था.

Court में खामोश रही आरोपी

वुपर्टल में जिला न्यायालय में पेशी के दौरान क्रिस्टियन पूरी तरह खामोश रही. उसने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी मां ने अपने बच्चों को खाने में मिलाकर तीन अलग-अलग ड्रग्स का कॉकटेल पिलाया, फिर उन्हें बाथरूम में ले जाकर बाथटब में डुबो दिया. ताकि उनके बचने की कोई संभावना न रहे. क्रिस्टियन ने खुद को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की. उसने पुलिस को बताया कि उसके घर में जबरन घुसे एक नकाबपोश ने वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले.

11 वर्षीय बेटे ने देखी मां की हैवानियत

जांच में यह बात सामने आई कि क्रिस्टियन अपने पूर्व पति के अफेयर को लेकर परेशान थी. इसी वजह से उसने अपने बच्चों को मौत के घाट उतारा. क्रिस्टियन के 11 वर्षीय लड़के ने इस पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा, जिसे वह पांच बच्चों की हत्या के बाद अपने साथ ले गई थी. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी अपने 11 वर्षीय बेटे को ट्रेन में लेकर गई थी. हालांकि, वह बच्चे को ट्रेन में छोड़कर बीच में कहीं उतर गई. घबराया बच्चा सीधे अपनी दादी के पास पहुंचा और उन्हें पूरी कहानी बताई. क्रिस्टियन को यदि दोषी पाया जाता है, तो उसे मौत की सजा हो सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!