मोती थारवानी गिरफ्तार, शैलेष पांडेय ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
बिलासपुर. लिंक रोड चौक पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी द्वारा ट्रैफिक पुलिस जवान से गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में मोती थारवानी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया था इस बीच मोती थारवानी मौके से फरार हो गया था ।और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी जिसके बाद आज उसे तौर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।लेकिन इसी बीच विधायक शैलेश पांडे और उनके समर्थक तारबहार थाने पहुंचे। इस दौरान तारबहार थाना प्रभारी और विधायक के बीच जमकर कहासुनी हुई। थाने से बाहर निकालकर मीडिया से बात करते हुए विधायक शैलेश पांडे एक बार फिर पुलिस विभाग पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि मोती थारवानी कोई हिस्ट्रीशीटर बदमाश नहीं है ,जो उसके साथ इस तरह का सुलूक किया जा रहा है जिस तरह वीडियो वायरल किया गया। इसके लिए मोती थारवानी की तरफ से की गई गाली गलौज के लिए खेद प्रकट करते है,लेकिन मोती थारवानी के बदतमीजी से पहले ट्राफिक पुलिस के जवान ने ब्लॉक अध्यक्ष की पत्नी के सामने उनको गाली दी थी। लेकिन मोती थारवानी की पत्नी की शिकायत पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई। एकतरफा मोती थारवानी को अपराधी बनाकर पेश किया गया। इतना ही नहीं विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मोती थारवानी एक अच्छा लड़का है और कांग्रेस का पदाधिकारी होने के साथ-साथ जन सेवक के रूप में लगातार वह लोगों के बीच मौजूद रहता है। और जिस तरह का व्यवहार मोती थारवानी ने किया है उसके लिए शैलेश पांडे ने पूरे पुलिस विभाग से माफी मांगी और कहा कि लेकिन जिस तरह का व्यवहार पुलिस ने मोती थारवानी और थाने पहुंचने पर विधायक शैलेश पांडे के साथ किया वह पूरी तरह गलत है।ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी और ट्रैफिक पुलिस के जवान का मामला फिर से एक बार गरमा गया . कुछ समय पहले जिस थाने में खड़े होकर विधायक शैलेश पांडे ने कहा था कि यहां रेट लिस्ट लगा दी जानी चाहिए उसी थाने में फिर एक बार विधायक शैलेश पांडे और पुलिस महकमा आमने सामने आ गया है अब देखने वाली बात होगी कि.. मोती थारवानी पर जिस तरह की कार्रवाई पुलिस ने कर दी है,विधायक के थाने पहुंचने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष की पत्नी की शिकायत पर क्या किसी प्रकार का एक्शन लिया जाएगा।