Moto ने सस्ता किया अपना 5G स्मार्टफोन, साथ में मिलेगा कैशबैक भी


नई दिल्ली. अब कंपनियों का फोकस पूरी तरह से 5जी फोन्स को लॉन्च करने में लग गया है. ऐसे में प्रमुख कंपनी मोटोरोला ने भी भारत में अपने पहले लॉन्च किए गए 5G फोन की कीमतों में कटौती कर दी है. इसके साथ ही इसे ऑनलाइन खरीदने पर लोगों को बड़ा डिस्काउंट भी मिलेगा.

ये हो गई है नई कीमत
कंपनी ने पिछले साल भारत में अपना Moto G 5G फोन लॉन्च किया था. तब इस फोन की कीमत 20,999 रुपये रखी थी. अब इसकी कीमत में कंपनी ने सीधे 2000 रुपये की कटौती कर दी है. अब इस फोन की नई कीमत 18999 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड से फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

अगर फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 6.7 इंच का LTPS IPS LCD डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. Android 10 पर बेस्ड इस फोन को 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी है। मोटो जी 5जी में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन की मदद से 4K विडियो भी शूट कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!