Motorola ला रहा है 200MP कैमरे वाला Smartphone, जबरदस्त है डिजाइन

Motorola बहुत जल्द 200MP कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. Moto X30 Pro (मोटोरोला फ्रंटियर, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए Moto Edge 30 Ultra के नाम से भी जाना जाता है) और फोल्डेबल Moto Razr 2022 का अनावरण चीन में 2 अगस्त को होने वाले मोटोरोला इवेंट के दौरान किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने वीबो पर एक टीजर पोस्ट किया था जो मोटो एक्स 30 प्रो के डिज़ाइन और काले रंग की पसंद को दर्शाता है. आइए जानते हैं Moto X30 Pro की कीमत (Moto X30 Pro Price In India) और फीचर्स…

Moto X30 Pro Price In India

Moto X30 Pro काले रंग में उपलब्ध है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग EUR 899 (लगभग 71,500 रुपये) है.

Moto X30 Pro Camera

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!