तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा के साथ आ रहा Motorola का धुआंधार Smartphone
otorola ने हाल ही में Moto G82 5G की घोषणा की थी. इसके बाद पिछले हफ्ते ही Moto E32s मार्केट में आया. अब एक टिपस्टर ने मानें तो यह स्मार्टफोन जून में भारत में दस्तक देंगे. उन्होंने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. योगेश बराड़ के अनुसार, Motorola जून की शुरुआत में Moto E32s और Moto G82 5G को भारत में लॉन्च करेगा. Moto E32s इस हफ्ते के अंत तक आएगा तो वहीं Moto G82 5G अगले हफ्ते लॉन्च होगा.
भारत में आ रहे हैं Moto E32s और Moto G82 5G
योगेश का कहना है कि Moto E32s भारत में 2 जून (गुरुवार) को लॉन्च होगा. दूसरी ओर, Moto G82 5G 9 जून (गुरुवार) को काउंटी में डेब्यू करेगा. चूंकि ये फोन पहले से ही आधिकारिक हैं, इसलिए हम इनके बारे में सब कुछ जानते हैं. केवल एक चीज जो ज्ञात नहीं है वह भारत में उनकी कीमत है.
Moto E32s Specifications
जहां तक फीचर्स की बात है, Moto E32s 90Hz HD+ डिस्प्ले (LCD), MediaTek Helio G37 चिपसेट, Android 12, 16MP (वाइड) + 2MP (मैक्रो) + 2MP (डेप्थ) ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
Moto G82 5G Specifications
Moto G82 5G की बात करें तो यह 120Hz FHD+ OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 SoC, Android 12, 50MP (वाइड, OIS) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.