October 8, 2025
बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 15 की मौत
बिलासपुर . हिमाचल के बिलासपुर जिले स्थित बरठीं में भूस्खलन से निजी बस पर पहाड़ का मलबा गिर गया। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। इनमें से चालक और परिचालक समेत 15 लोगों की मौत हो गई। दो बच्चियाें सहित तीन को बचा लिया गया है। बस कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। देर रात तक युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी रहा। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब बस अपने गंतव्य पर पहुंचने वाली थी। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनकी संवेदनाएं दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया।थ