November 24, 2024

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का आंदोलन आज से पुनः होगा प्रारम्भ

बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बिलासपुर के कलेक्टर महोदय सारांश मित्तर से भेट कर उन्हें बिलासपुर में हवाई सुविधा बढ़ाने के लिये 4 ज्ञापन क्रमशः रक्षामंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सौपे। कलेक्टर महोदय ने सहानुभुति पूर्वक हुई चर्चा में उक्त सभी ज्ञापन अविलंब उचित माध्यम से आगे पहुचाने का भरोसा दिलाया।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि लंबे जन संघर्ष के बाद गत् 1 मार्च को बिलासपुर बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डे से दिन के समय ए.टी.आर.श्रेणी के विमानों का व्यवसायिक संचालन प्रारंभ किया गया। फिलहाल बिलासपुर से दिल्ली उड़ान चार दिन जबलपुर होकर और चार दिन ईलाहाबाद होकर उपलब्ध है। इस उड़ान को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और दिल्ली का किराया अक्सर 7,000/- (सात हजार रूपये) से अधिक ही चल रहा है। उद्घाटन के अवसर पर यह भरोसा दिलाया गया था कि नाईट लेडिंग की सुविधा और अन्य महानगरों तक सीधी उड़ान शीघ्र प्रारंभ की जायेगी, परन्तु अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। स्पाईस जेट और इंडिगो कंपनियों के द्वारा रूची दिखाये जाने के बावजूद बिलासपुर से महानगरों तक के मार्ग उड़ान 4.1 योजना में शामिल नहीं होना अब तक नयी उड़ाने नहीं मिलने का बड़ा कारण है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल महोदया को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि नाईट लेडिंग की सुविधा और रनवे का विस्तार के कार्यक्रम भी कागजी पत्राचार तक ही सीमित है। बिलासपुर हवाई अड्डे के चारों ओर करीब 1012 एकड़ जमीन भारतीय सेना के ट्रेनिंग सेंटर के लिए 2011 में अधिग्रहित की गई थी। इस भूमि पर बनने वाले टेªनिंग सेंटर का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय ने बाद में रद्द कर दिया। बिलासपुर हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 1500 मीटर है और बड़े विमानों के लिए इसे 2500 मीटर किये जाने की आवश्यकता है। इस हेतु सेना के लिए अधिग्रहित की गई 1012 एकड़ जमीन में से लगभग 200 उकड़ एयरपोर्ट के लिए वापस चाहिए। पूर्व में भी उक्त रनवें विस्तार सेना के द्वारा किया जाना प्रस्तावित था जो कि अब सेना के द्वारा नहीं करने पर छत्तीसगढ़ शासन को करना है। परन्तु इस हेतु रक्षा मंत्रालय से सेना के पास पड़ी अनुपयोग भूमि के वापसी के दिशा में भी कोई पहल नहीं हुई है। तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार कल 26 अक्टूबर प्रातःकाल 10.00 बजे से महाधरना प्रारम्भ किया जा रहा है और इसमें भागीदार बनने की अपील सभी सहयोगी संगठनों और सक्रिय समाज सेवियों से की गई है। आज कलेक्टर महोदय से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री रंजीत सिंह खनूजा, देवेन्द्र सिह ठाकुर, मनोज तिवारी, बद्री यादव, समीर अहमद, शिवा मुदलियार, किशोरी गुप्ता, गोपाल दूबे, नवीन वर्मा, अनिल गुलहरे, चित्रकांत श्रीवास अकील अली, बबलू जार्ज, अमित नागदेव और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुर्ग-कानपुर-दुर्ग व कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
Next post अवैध शराब परिवहन करने वाले के खिलाफ हुई कार्यवाई
error: Content is protected !!