सकरी गलियों में भारी वाहनों की आवाजाही, ट्रक की चपेट में आते-आते बचा युवक
बिलासपुर. शहर में जगमल चौक के पास 10-11 बजे सुबह एक युवक भारी भरकम ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। जबकि उसकी एक्टिवा (स्कूटी) ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी देवी दास वाधवानी के भतीजे नरेश वाधवानी आज अपनी स्कूटी पर घर से निकले ही थे कि सकरी गली में घुसी ट्रक में उन्हें ठोकर मार दी। इससे उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि वो ईश्वर की कृपा से बाल-बाल बच गये।
नियम की धज्जियां उड़ाते हुए आवासीय मोहल्ले में ट्रकों की धड़ल्ले से आवाजाही
जगमल ब्लॉक सेंडो आइस फैक्ट्री के पीछे यादव मोहल्ले में जिस जगह यह दुर्घटना हुई है। उसके चारों ओर का इलाका आवासीय है। यहां सघन रूप से लोगों के घर बने हुए हैं। यादव मोहल्ले की का रास्ता भी बेहद संकरा है इसके बावजूद वहां गली में ही छाबड़ा मार्बल और विशेष ट्रेडर्स नामक दो होलसेल प्रतिष्ठानों ने अपना कारोबारी ठिकाना बना लिया है। जिसके कारण उनके कारोबार से जुड़ी ट्रकों का आना-जाना दिनभर बना रहता है। वहीं यादव मोहल्ले के संकरे रास्ते में ही याम्हा गाड़ी का सर्विसिंग सेंटर भी खोल दिया गया है। जहां आने वाली दर्जनों गाड़ियां रोज ही आधे रोड को घेरे रहती हैं।
इसकी शिकायत कई बार नगर निगम में किए जाने के बावजूद अधिकारियों के द्वारा इसे नजरअंदाज किया जाता रहा है। इसी गली में रहने वाले व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री देवीदास वाधवानी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर हाल ही में महापौर श्री रामचरण यादव से भी चर्चा की थी।यादव मोहल्ले का रास्ता अधिकतम 18 फुट चौड़ा है। जिसमें दोनों और नालियां भी बनी हुई है। ऐसे में आजकल की बड़ी-बड़ी गाड़ियां (जिनकी चौड़ाई 15 फीट के आसपास होती है) दिन भर इसी रास्ते से आवाजाही करती हैं। इसके कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। प्रशासन अगर यहां आवासीय क्षेत्र में ट्रकों की आवाजाही और यहां चल रहे यामाहा के शोरूम को पूरी तरह बंद नहीं करता, तो किसी दिन यादव मोहल्ले में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।