लखराम में मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंचे सांसद अरुण साव, मनरेगा कार्यों की ली जानकारी

बिलासपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां जिले में अनेक लोगों के द्वारा अनेक तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।। बिलासपुर के सांसद अरुण साव आज रतनपुर के पास स्थित बिल्हा विकासखंड के लखराम गांव में मनरेगा मजदूरों के पास जा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, बिल्हा जनपद के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, शिवानंद सराफ समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और गांव के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे। सांसद श्री साव  के द्वारा लखराम गांव में मनरेगा मजदूरों से संपर्क किया गया और उनका हालचाल जाना। साथ ही वहां मनरेगा के तहत चल रहे  कार्यों का निरीक्षण किया। सांसद ने इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों मनरेगा श्रमिकों और पंचायत प्रतिनिधियों से कोविड-19 के वैक्सीन का पहला और दूसरा टीका लगवाने की अपील भी की गई। इस दौरान वहां बिल्हा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीआर वर्मा कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र भारद्वाज ग्राम की महिला सरपंच श्रीमती बबीता वर्मा तथा पंचगन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!