सांसद अरुण साव ने सिम्स और आयुर्वेदिक कॉलेज के वैक्सीन सेंटर में जाकर आम लोगों से भेंट की

बिलासपुर. सांसद अरुण साव ने आज सिम्स कोविड-19 वैक्सीन सेंटर एवं आयुर्वेदिक कॉलेज सरकंडा के वैक्सीन सेंटर में पहुंच कर वहां आम लोगों तथा माताओं-बुजुर्गों से भेंट की। उपचार के लिए पहुंचे इन लोगों से सांसद ने उनका हालचाल जाना और इनसे  कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। सांसद  अरुण साव ने लोगों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के लिए दवा उत्पादक कंपनियों को न केवल प्रेरित किया वरन इस वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाने के लिए हर संभव कोशिशें की। जिसके कारण ही आज यह देश के सभी भागों और वर्गों में आसानी से उपलब्ध हो रही है। बिलासपुर सिम्स और सरकंडा स्थित वैक्सीन सेंटर में श्री अरुण साव ने वहां मौजूद स्टाफ और व्यवस्थापकों की हौसला आफजाई करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। और क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोई, अपना नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। बिलासपुर के पूर्व महापौर किशोर राय, मनीष अग्रवाल, निखिल केशरवानी, देवेश खत्री, अनमोल झा,ऋषभ चतुर्वेदी गोपी थारवानी और कमल कौशिक भी इस दौरान सांसद अरुण साव के साथ मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!