MP में नहीं लगेगा Lockdown, CM Shivraj Singh Chauhan ने बताई ये वजह


भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरे राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में रह रहे लोग यहीं पर रहें, वो किसी अन्य राज्य में न जाएं.

आर्थिक गतिविधियां न हों प्रभावित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों से मजदूरों को अन्य राज्यों में न जाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिये प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा. चौहान ने बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण परिस्थिति की समीक्षा बैठक में कहा, ‘सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएं, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.’

प्रदेश की सीमा पर स्क्रीनिंग अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट, सिवनी, बैतूल आदि सीमावर्ती जिलों से मजदूर महाराष्ट्र कार्य के लिए जाते हैं. इन्हें मनरेगा के तहत गांव में ही कार्य दिलाए जाने के निर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि में लगने वाले मेले स्थगित कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग प्रदेश की सीमा पर अनिवार्य रूप से की जाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!