कारोबार में आ रही परेशानियों को दूर करने व्यापारियों से चर्चा करेंगे सांसद

बिलासपुर. कैट बिलासपुर इकाई बिलासपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमे बिलासपुर जिले के व्यपारियो के प्रश्नों का उत्तर बिलासपुर के सांसद से मांगे जाएंगे। और निश्चित रूप से उन व्यवहारिक प्रश्नों के उत्तर के साथ-साथ उनका समाधान भी सांसद के द्वारा कराने का प्रयास किया जाएगा। बिलासपुर के हर ट्रेड के व्यपारियो से सवाल लिए जा रहे है व्यापार में आ रही परेशानी को सरलीकरण कैसे किया जाए ये कार्यक्रम उसी के लिए किया जा रहा है। बिलासपुर में व्यापार को बढाने हेतु और व्यापार के सरलीकरण हेतु बिलासपुर के सांसद कटिबद्ध है और वे भी चाहते है की बिलासपुर में व्यापार बढ़ाने हेतु उनके द्वारा जो भी किया जा सकता है, वो करेंगे। बिलासपुर के सभी व्यापारियों से कैट की बिलासपुर इकाई अपील करती है कि आप को जो भी परेशानियाँ हो, उसके विषय में आप प्रश्न हमें भेजे, हम उन प्रश्नो को सांसद के समक्ष लेकर जायेंगे और उनका संतोषजनक उत्तर लेने का प्रयास करेंगे। यह कार्यक्रम केवल व्यापारियों हेतु है, जिसमे बिलासपुर जिले के व्यापारी सम्मिलित हो सकते । प्रश्न भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है और प्रश्न हमारे पोस्टर में दिए गए नम्बरो पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जा सकते है। कार्यक्रम को लेकर व सांसद से रूबरू होने व्यपारियो में काफी उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने राजू सलूजा, राजीव अग्रवाल, जितेंद्र गांधी, श्रीकांत पांडे, उचित सूद, हीरानन्द जेसिंघ, परमजीत उबेजा, सुशील छाबड़ा, किशोर पंजवानी, बबिता ताम्रकार, सुरेंद्र अजमानी, अनिल गुप्ता, गणेश अग्रवाल, गुलशन मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल, राहुल रावलानी, आशीष अग्रवाल, गोविंद झमवानी, व्यपारियों से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!