November 23, 2024

निर्देशक अनीस बारुदवाले की रोमांटिक एक्शन फिल्म “धाक” का मुहूर्त, शूटिंग शुरू

मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक अनीस बारुदवाले की हिंदी फिल्म “धाक” का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई। फ़िल्म में न्यू कमर मोहम्मद सलीम, शीना शाहाबादी, अविनाश वाधवान, वैष्णवी मैकडोनाल्ड और सेजल मेहता जैसे कलाकार हैं। फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद सलीम (मैसर्स आई एम किंग्स फिल्म्स इंटरनेशनल) हैं।
फ़िल्म का मुहूर्त क्लैप चीफ गेस्ट डॉ सैयद इरफान मोइन उस्मानी
गद्दी नशीं – दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर द्वारा दिया गया। मुहूर्त के गेस्ट ऑफ ऑनर थे हज़रत अली मुल्लानावर, मिसेज फातिमा एच मुल्लानावर, नूरुद्दीन ए सेवावाला (सीएमडी क्राउन फूड्स), सुनील सेठी (सीएमडी आर्ट मीडिया), शब्बीर शेख (सीएमडी – फॉर्च्यून लाइफलाइन), ज़ुबैर एस शेख (प्रोमोटर). गेस्ट्स के रूप में यहां गिरीश धपटेकर भी मौजूद थे। मुल्लानावर की फैमिली सदस्यों में यहां हज़रत अली, फातिमा, निजामुद्दीन, सलीम, नजीर, उस्मान गनी, मखदूम हुसैन, बाबा जान उपस्थित थे।
     फ़िल्म के निर्देशक अनीस बारुदवाले, ,डायलॉग राइटर निसार अख्तर
डीओपी  मुकेश शर्मा, सुनील सिंह आर्ट डायरेक्टर, कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट फरहीन व रब्बी, एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर शब्बीर सय्यद, लाइन प्रोड्यूसर हनुमान राजपुरिया, स्टिल फोटोग्राफर सूरज सोनी, गीतकार साहिल सुलतानपूरी, ऋषि आज़ाद, अहमद सिद्दीकी, संगीतकार मीत हांडा, शाहजहां, वरदान सिंह, साउंड रिकार्डिस्ट सुनील हैं।      फ़िल्म के कलाकार हैं मोहम्मद सलीम, शीना शाहाबादी, अविनाश वाधवान, वैष्णवी, प्रदीप रावत मैकडोनाल्ड और सेजल मेहता।
एसोसिएट डायरेक्टर इरशाद अली, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर फिरोज़ खान और डायरेक्शन टीम, कृष्णा श्रीवास्तव, नवराज बरार व प्रोडक्शन टीम, संगीता, महेंद्र और आर्ट टीम, रबुल अंसारी और कैमरा टीम।
कास्टिंग डीके श्रॉफ द्वारा, लव स्टोरी के साथ साथ इस फ़िल्म में काफी एक्शन ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फ़िल्म में पांच मधुर गाने होंगे। फ़िल्म में मोहम्मद सलीम हीरो हैं जिन्होंने सूर्या नामक एक ऐसे युवा का रोल किया है जो लोगों पर हो रहे अन्याय को नहीं देख सकता। सूर्या एक आदर्शवादी युवा है जो समाज सेवा और न्याय के लिए लड़ने को तैयार रहता है। शीना शाहबादी फ़िल्म में रानी का रोल कर रही हैं जो अमीर बाप की बिगड़ी हुई बेटी है। अविनाश वाधवान ने सूर्या के पिता का रोल किया है। बता दें कि निर्देशक अनीस बारुदवाले हिट फिल्म 3 श्याने बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्देशक ने अभिनेत्री जयश्री सोनी को लीड रोल में कास्ट किया
Next post केंद्र 1 किलो धान नहीं खरीदता -कांग्रेस
error: Content is protected !!