March 23, 2021
कोरोना की बढ़ी रफ्तार बिलासपुर में लोगों को जागरूक करने मुनादी शुरू
बिलासपुर. बिलासपुर में हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या 100 से भी अधिक होने के पहले प्रशासन और नगर निगम नींद से जागकर अंगड़ाई सा लेने लगा है। शायद इसका ही परिणाम था कि आज, शहर की सड़कों पर निगम की ओर से मात्र एक बैटरी चलित ऑटो से अनिवार्य मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की चेतावनी देते हुए मुनादी की जा रही थी। (हालांकि लोग इस मुनादी को, नहीं मामा से कनवा मामा की संज्ञा दे रहे थे ) शहर की सड़कों पर हो रही आज मंगलवार को हो रही इस मुनादी में, मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी जा रही थी। वही यह बात भी सौ फ़ीसदी सही है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बावजूद बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम तथा जिला प्रशासन को जितनी सतर्कता बरतनी चाहिए, उसका पूरी तरह अभाव दिखाई दे रहा है। शहर में 80% से भी अधिक लोग अभी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं। विडंबना यह है कि बाइक पर बिना मास्क के तीन तीन सवारी बाइक पर फर्राटा भरने वालों को देख कर भी चौक चौराहों पर जमे पुलिस और यातायात विभाग के जवान उन पर कार्यवाही करना तो दूर वरन कुछ कहते तक नहीं। वहीं शहर के शनिचरी बुधवारी और बृहस्पति बाजार में सब्जी और दूसरे जिन्स खरीदने वालों की रेलम-पेल कोरोना विस्फोट की आशंका को बढ़ा रहा है। इन बाजारों में कोई दुकानदार मास्क लगाए नहीं दिखते। वहीं ग्राहकों की भीड़ में भी 10% को छोड़कर बाकी 90% लोग बिना मास्क के खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं। सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों, केंद्र सरकार के उपक्रमों,और शहर भर की दुकानों में चंद अपवाद छोड़कर कोई भी श मास्क लगाकर बैठा नहीं दिखाई देता। कायदे से कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए सप्ताह भर पहले से ही जरूरी ऐतिहाती कदम पूरी मजबूती से उठाए जाने चाहिए थे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। ऐसा लगता है कि शहर के कर्णधार अधिकारी बिलासपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए, सड़कों पर, चौक चौराहों पर और गली मुहल्लों में तब सख्ती बरतेंगे। जब बिलासपुर में भी दुर्ग और रायपुर की तरह कोरोना का ग्राफ ऊंचा और ऊंचा होता चला जाएगा।
https://youtu.be/huki28LH6K8