मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने संभाला पदभार

 

मुंगेली. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आज मुंगेली जिले के ग्यारहवें कलेक्टर के रूप में अपना पदभार औपचारिक रूप से ग्रहण किया। जिला कार्यालय में आयोजित सादे एवं गरिमामय समारोह में निवर्तमान कलेक्टर श्री राहुल देव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और नई जिम्मेदारियों के लिए उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री कुंदन कुमार को प्रशासनिक कार्यों में दक्ष और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जाना जाता है। उन्होंने इससे पूर्व विभिन्न जिलों में उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान की हैं और राज्य शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक परिचय बैठक भी की, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक पारदर्शिता, जनसुनवाई की तत्परता, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे समावेशी विकास के सिद्धांत पर काम करते हुए जिले को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

नवपदस्थ कलेक्टर के आगमन से जिले में प्रशासनिक सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं के और अधिक प्रभावी रूप से संचालित होने की उम्मीद की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!