लिंगियाडीह स्कूल का नगर निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण
बिलासपुर.राज्य शासन की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत लिंगियाडीह शासकीय स्कूल का भी चयन किया गया है। जिसके लिए लिंगियाडीह स्कूल का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। नवीनीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने आज नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी लिंगियाडीह स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने निगम द्वारा किए जा रहे सिविल कार्यों का जायजा लिया और ठेकेदार एवं अधिकारियों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।ज्ञातव्य है बिलासपुर शहर में लाला लाजपतराय,तारबाहर शासकीय स्कूल और मंगला स्थित शासकीय स्कूल को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत उन्नत कर संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में लिंगियाडीह के शासकीय स्कूल का भी चयन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए किया गया है। लिंगियाडीह स्कूल के संचालन के पूर्व स्कूल भवन को साज-सज्जा के साथ तैयार किया जा रहा है। स्कूल के नवीनीकरण करने का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है।
नए क्लास रूम का निर्माण,लगाएं जा रहें नए टाइल्स और फर्नीचर,सीपेज प्रूफ बनाया जा रहा
इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चयनित इन तीनों स्कूलों के भवन में कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम द्वारा मरम्मत के कार्य और नए सामान लगाएं जा रहें है। नवीनीकरण के तहत जहां 42 लाख रूपये की लागत से आठ नए कमरे बनाए जा रहे हैं, नए कमरे समेत भू तल को तीस अगस्त माह तक पूरा करने के निर्देश निगम कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने दिए है। तो वहीं प्रथम तल में बायो,केमेस्ट्री और फिजिक्स लैब को सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। पूरे स्कूल के उन्नयन की कुल लागत 83 लाख 32 हजार रूपये है।नवीनीकरण के तहत पुराने कक्षाओं में टाइल्स लगाएं जा रहें है,दरवाजा खिड़कियों को सुधारा जा रहा है। बिजली उपकरणों को व्यवस्थित करते हुए नए उपकरण लगाया जा रहा है,सुरक्षा की दृष्टि से बिजली तारों को अंडर ग्राउंड फिट किया जा रहा है।बाथरूम को अच्छे से तैयार किया जा रहा है ताकि बच्चों को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सकें.इसके अलावा भवनों में सीपेज की समस्या है जिसे देखते हुए सीपेज को ठीक किया जा रहा है,साथ ही भविष्य में सीपेज ना हो इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूल को रंग रोगन करने के साथ ही योजना के अनुरूप विश्व स्तरीय स्कूल बनाने की तैयारी है। आज निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने एक माह के भीतर कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए है।