VIDEO : शराब के लिए पैसे नहींं देने पर सिर पर पत्थर मारकर हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. गौरी-गौरा पूजा के दौरान शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुए मामूली विवाद में युवक ने एक ग्रामीण की पत्थर मारकर हत्या कर दी और लाश को स्कूल के पीछे छिपा दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में पतासाजी कर दो संदेही युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो इनमें से एक युवक ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए बिलासा गुड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सीडी लहरे ने बताया कि बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में गौरी-गौरा पूजा का आयोजन चल रहा था। इसी बीच मृतक खोरबहरा धु्रव पिता सुदन धु्रव आयु 42 वर्ष से गांव में रहने वाला चैतु उर्फ कोंदा धु्रव से शराब के लिये पैसे मांगने पर मामूली विवाद हो गया। इसके बाद दोनों साइंस स्कूल के पास गुटखा गये थे यहां भी शराब के लिये पैसे नहीं देने पर दोनों के विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी चैतु उर्फ कोंदा धु्रव ने मृतक खोरबहरा के सिर में पत्थर से घातक वार कर दिया। उक्त हादसे में मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद लाश को घसीटकर आरोपी ने स्कूल के पीछे छिपा दिया था। 26 अक्टूबर को गांव के सरपंच ने बिल्हा पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक आखरी बार चैतु धु्रव के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब खोजी कुत्ता के सहारे चैतु के घर में जाकर जांच पड़ताल की तो खून से सना कपड़ा मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह घटना में गांव के  ही गब्बर नामक युवक को हत्या में शामिल होना बताया। इधर पुलिस ने गब्बर से पूछताछ की तो पता चला कि वह हत्या में शामिल नहीं था। कड़ाई से पूछताछ करने में आज सुबह आरोपी चैतु उर्फ कोंदा ने शराब के लिये पैसे नहीं देने पर हुए विवाद के दौरान हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर हत्या के मामले को सुलझा लिया है। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु डीएसपी नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा की मुख्य भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!