टोनही बताकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, निषाद समाज ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. टोनही बताकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना में 11 माह के मासूम को भी मौत के घाट उतार दिया गया। कसडोल ब्लाक के छरछेद में हुई इस दर्दनाक घटना की घोर निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ निषाद समाज ने जिला इकाई ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। समाज के संयुक्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बिलासपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि टोनही प्रताडऩा से हमारा राज्य जूझ रहा है। हर समाज के लोगों को ऐसी घटना से सबक लेना चाहिए। इस मामले में दोषी लोगों को फांसी की सजा दी जाये, पारिवार के बचे हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हुए सरकारी नौकरी की मांग की गई है। मालूम हो कि बीते गुरुवार को कसडोल ब्लॉक के छरछेद गांव में रहने वाले चेतराम केंवट, जमुना केंवट, यशोदा केंवट सहित 11 माह के मासूम बच्चे को पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने जादू टोना का आरोप लगाते हुए निर्मम हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना ने यह साबित कर समाज के अंदर पनप रही इस कुरीति का कोई समाधान नहीं है। भले ही टोनही प्रताडऩा के खिलाफ कानून बनाया गया है। किंतु आज भी इस दंश से लोग जूझ रहे हैं। बेगुनाह लोगों को जादू टोना का आरोप लगाकर प्रताडि़त किया जा रहा है। कसडोल क्षेत्र में हुई इस घटना की घोर निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ निषाद समाज के पदाधिकारियों ने एक जुट होकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में निषाद समाज छ.ग. मछुआ महासंघ जिला बिलासपुर, महिला अध्यक्ष ज्योति निषाद, युवा प्रकोष्ठ के लक्ष्मी निषाद सहित भारी संख्या में केंवट समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।