मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छत्तीसगढ़ द्वारा गोष्ठी का आयोजन, मजबूत भारत मे मुस्लिम समाज की भूमिका : डॉ इंद्रेश
रायपुर. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छत्तीसगढ़ द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ. इन्द्रेश ने गोष्ठी में मजबूत भारत में मुस्लिम समाज की भूमिका को लेकर कहा डॉ. इन्देश ने बताया कि भारत को मजबूत बनाने में मुस्लिम समाज का अभूतपूर्व योगदान रहा है।
गोष्ठी में मुस्लिम समाज की भूमिका को लेकर छत्तीसगढ़ उद्योग विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदड़ा पद्मश्री भारती मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. सलीम राज गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फैज खान, यूनुस कुरेशी, तौकीर रजा, डॉक्टर मेहरून उद्दीन मिर्जा, इरफान खान, फैज खान, गुलाम गौस, रेहान खान, मेहरून्निसा बाजी, नजमा अजीम, जाकिर खान कांकेर, हमीद अहमद शाह,असगर अली, शेख निजाम, याकूब गनी, फिरोज ख़्वाजा, सैयद रजा, फैजल खान, हकीम खान, यावर अली, मजाज खान, जाकिर खान, परवेज कुरेशी, मिर्जा मकबूल बैग, गुलाम फिरोज, हाजी कासम अली, आशीष दास, सौरभ देव,आसिया खान राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मुस्लिम समर्थको द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए समर्थन दिया गया।