July 17, 2021
संभाग के कैंसर रोगियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है एमवीएसएसवाय योजना
बिलासपुर. बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (एमवीएसएसवाय) के तहत रेडियोथेरेपी यानि कैंसर विभाग में पिछले छह महीने से कैंसर रोगियों की कीमोथेरेपी की जा रही है। इस योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के जरिए कैंसर रोगियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। सिम्स की पीआरओ और ईएनटी विभाग की एचओडी डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया, एमवीएसएसवाय योजना के तहत कैंसर पीड़ित एक मरीज को 20 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दिए जाने का प्रावधान है। सिम्स हॉस्पिटल का कैंसर विभाग इस योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता से लोगों का इलाज काफी समय से कर रहा है। अब तक यहां कुल 12 कैंसर पीड़ित अपना इलाज करा सके हैं। इसमें पांच मरीज स्तन या ब्रेस्ट कैंसर, तीन मरीज ब्लड कैंसर, दो मरीज गले व मुख के कैंसर और दो मरीज अन्य कैंसर के शामिल हैं। इस योजना से मिलने वाली राशि से इन मरीजों को कीमोथेरेपी के साथ ही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी जैसी महंगी दवाइयां, सहित अन्य दवा व मेडिकल सुविधा मुहैय्या कराई जा रही है। यदि यह दवाएं निजी अस्पताल में दी जाएं तो वह 50,000 रुपए से अधिक कीमत की होंगी। जबकि एमवीएसएसवाय योजना के तहत यही दवाएं मुफ्त में मिलती हैं।रेडियो थेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रहास ध्रुव ने बताया, यदि आयुष्मान कार्ड में राशि समाप्त हो जाती है तब भी एमवीएसएसवाय योजना का लाभ लिया जा सकता है। हर माह सिम्स में दो से तीन मरीज इस योजना का लाभ ले रहे हैं। बिलासपुर संभाग के कैंसर पीड़ितों को यह यह योजना काफी अच्छी व लाभान्वित साबित हो रही है। पहले इन लोगों को कीमोथेरेपी का लाभ लेने के लिए काफी महंगे दर पर बाहर जाना पड़ता था। अब उन्हें यही सुविधा निशुल्क मिल रही है। कैंसर पीड़ितों के इलाज में सीनियर रेसीडेंट डॉ. सुमन कुमार कुजूर, डॉ. हिमांशू गुप्ता और डॉ. ऋचा अग्रवाल गुप्ता का काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है।