November 22, 2024

मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी हंगर फ्री कर रही है निशुल्क मास्क वितरण


बिलासपुर. सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर जो कि नित दिन निशुल्क भोजन सेवा का कार्य करती है आज बिलासपुर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान *मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी* के तहत पुराना बस स्टैंड , राजीव प्लाजा , शिव टॉकीज चौक पर घूम घूम कर मास्क वितरण किया गया।


इस जागरुकता अभियान में संगम सोनी , सुनील तोलवानी , अपूर्वा शुक्ला , हनी गुप्ता , हर्षवर्धनश्रीवास के साथ मास्क वितरण में सहभागिता कर रहे संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने आश्चर्य व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि न्यायधानी के अधिकतर सजग नागरिक बच्चे बूढ़े युवा युवती माताएं मास्क धारण किए हुए थीं जिससे सिद्ध होता है कि प्रशासन की कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति व सामाजिक व्यवसायिक संस्थाओं की चौक चौराहे गली मुहल्ले में की गई मेहनत ने असर दिखाया अगर इसी प्रकार शहर वासियों का अनुशासित सहयोग बना रहा तो हम सब निश्चिंत ही कोरोना के तीसरे वेरियंट पर काबू पा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब लोग समझ गए हैं कि प्रदेश सरकार को जनता के हितों की चिंता नहीं : अमर अग्रवाल
Next post Immunity boosting tips : मानसून में ये चीजें बढ़ाएंगी आपकी इम्यूनिटी,स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद
error: Content is protected !!