पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की रहस्यमय मौत, फ्लैट में 15 दिन से पड़ी थी लाश

चंडीगढ़ : पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस व मॉडल हुमैरा असगर का निधन हो गया है। वह 32 वर्ष की थी। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि हुमैरा की मौत करीब दो सप्ताह पहले हुई थी, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी खैर-खबर नहीं ली। हुमैरा असगर अली, जो रियलिटी शो “तमाशा घर” की पूर्व प्रतियोगी रह चुकी थीं। उनका सड़ा गला शव कराची स्थित फ्लैट से बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, यह लाश तब मिली जब पुलिस ने इत्तेहाद कमर्शियल, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, फेज-6 में कोर्ट के आदेश पर जबरन फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। साउथ डीआईजी सय्यद असद रज़ा ने पुष्टि की कि फ्लैट अंदर से बंद था और शव की स्थिति गंभीर सड़न की अवस्था में थी। पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन मौत का कारण अभी सुरक्षित रखा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!