न.पु.अ. सरकण्डा एवं थाना प्रभारी कोनी ने ली व्यापारी संघ, कालोनी अध्यक्ष, पेट्रोल पम्प संचालिकों की बैठक

अपने-अपने क्षेत्रों में नये सीसीटीव्ही कैमरा लगाने एवं पुराने लगे खराब सीसी टीवी कैमरों को सुधार करवाने प्रोत्साहित किया गया

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंहद्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी अंतर्गत आने वाले कालोनी, पेट्रोल पम्प, बैंकों इत्यादि प्रचलित स्थानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने को निर्देशित किया गया था जिस पर अ.पु.अ., शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, पूजा कुमार (भा.पु.से.)के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी, नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु)द्वारा थाना कोनी क्षेत्रांतर्गत स्थित व्यापारी संघ के अध्यक्ष, कालोनियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पेट्रोल पम्प के संचालकों, ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, बैंकों के शाखा प्रबंधकों को थाना तलब किया गया, जिनकी उपस्थिति में न.पु.अ. सरकण्डा, पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ(प्रशिक्षु) द्वारा निम्न समझाइश दिया गया है
सभी प्रमुख चौक चौराहे, प्रमुख कोलोनिया, पेट्रोल पंप आदि में सी.सी.टी.वी. से कवर सुनिश्चित करना।
सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने के लिए व्यापारी संघ, कालोनी निवासी, मोहल्ले वासियों को निर्देशित किया गया।
जो सी.सी.टी.वी. कैमरा खराब है, उनकों सुधरवाने की समझाइश दिया गया।
सडक किनारों में स्थित दुकानों, बैंको, पेट्रोल पम्प आदि में लगे कैमरों में से एक कैमरे को कवर करने के लिए लगाने हेतु कहा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!