August 14, 2021
थवाईत महिला समिति द्वारा नागपंचमी महोत्सव का आयोजन : समाज की महिला डाक्टर एवं नर्सों का किया सम्मान
चांपा. थवाईत (तंबोली) महिला समिति चांपा द्वारा नागपंचमी के अवसर पर ब्राह्मण पारा स्थित हैप्पी भवन में नाग पंचमी महोत्सव आयोजित किया गया । समारोह का शुभारंभ नागदेवता के चित्र की पूजा अर्चना से की गई । इस अवसर पर थवाईत समाज की डा.अदिति थवाईत डा.आशा थवाईत तथा नर्स सुमन थवाईत तथा सुशीला थवाईत को समिति की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया गया । सम्मानित डाक्टर और नर्सों ने कोरोना काल मे ड्यूटी के दौरान मिले अनुभव को बताते हुए कहा कि कोरोना मरीजों को सबसे अलग थलग करके रखा जाता था । घर परिवार के लोगों को भी मिलने नहीं दिया जाता था । जिसके चलते मरीज मानसिक रूप से कमजोर हो जाते थे । उनकी देखभाल करते समय हमारे मन मे भी डर बना रहता था लेकिन हमने अपना चिकित्सा धर्म निभाते हुए उनकी सेवा की । समारोह को संबोधित करते हुए व्याख्याता श्रीमती शांति थवाईत ने महिला समिति के कार्यो की सराहना करते हुए महिलाओं को जागरूक होने तथा समाज के प्रति समर्पित और संगठित रहने की बात कही । समिति की संरक्षक श्रीमती माया तंबोली एवं अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने भी समारोह को संबोधित किया । तीन वर्षों से अध्यक्ष के रुप मे सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए तथा उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती गायत्री थवाईत को भी अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । समारोह के प्रथम सत्र का संचालन श्रीमती सीमा थवाईत एवं द्वितीय सत्र का संचालन श्रीमती कविता थवाईत ने किया आभार प्रगट श्रीमती ऋचा थवाईत ने किया । समारोह को सफल बनाने में शकुंतला थवाईत, राजकुमारी थवाईत ,निशी थवाईत ,किरण थवाईत ,उत्तरा थवाईत, माया थवाईत ,खुशबू थवाईत ,सुनीता थवाईत ,नमिता थवाईत, सुमन थवाईत, चंपा थवाईत ,शालिनी थवाईत, रश्मि थवाईत का विशेष सहयोग रहा । समारोह पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था श्रीमती गायत्री थवाईत के सौजन्य से किया गया । समारोह मे काफी संख्या मे समाज की महिलाएं उपस्थित थी ।