तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हुई नायब तहसीलदार, राहगीरों की मदद से बची जान
बालोद। बालोद जिले के पड़कीभाट गांव के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। गनीमत रही कि विपरीत दिशा से कोई वाहन नहीं आ रहा था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।हादसे के समय खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर अपने गृहग्राम अरौद से लौट रही थीं। बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां से कुछ दूरी पर गड्ढे में पानी भरा हुआ था। स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें समय रहते वाहन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। खुशबू नेताम को इस हादसे में सामान्य चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।