May 26, 2021
नारायणपुर पुलिस को 3 नक्सली गिरफ्तार करने में मिली सफलता
नारायणपुर. सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अनुज कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 23.05.2021 को नारायणपुर से डीआरजी एवं थाना कुकड़ाझोर से जिला बल की पुलिस पार्टी एरिया डाॅमिनेशन एवं एम्बुशिंग पर नेड़नार, मुरेहनार, कलमानार की ओर निकली थी।
https://youtu.be/8tJWSA5U9Hw
दिनांक 24.05.2021 को ग्राम कगांली, मुरेहनार, नेड़नार का घेराबंदी कर दबिश देकर नक्सली सहयोगी 1-लखूराम उर्फ करगी कोर्राम पिता स्व0 सदरू राम कोर्राम उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया साकिन मुरेहनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ.ग.) (नक्सली सहयोगी) 2-मस्सू उसेण्डी पिता बुद्धू राम उम्र 21 वर्ष जाति माड़िया साकिन नेड़नार घोटूलपारा थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ.ग.) (नक्सली सहयोगी) 3-कोये राम उसेण्डी पिता स्व. बुटलू राम उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया साकिन नेड़नार घोटूलपारा थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ.ग.) (नक्सली सहयोगी) को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक 24.02.2021 को आकाबेड़ा नेड़नार चैक के पास बम विस्फोट की घटना जिसमें 01 छसबल का जवान घायल हुआ था। उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 24.05.2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 25.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।