December 21, 2021
राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन कोयंबटूर में, 12 राज्य हुए शामिल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य को प्रतिनिधित्व कराने की जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय को दी गई थीl छत्तीसगढ़ राज्य से बिलासपुर के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू के साथ अटल बिहारी बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से 4 , सरगुजा विश्वविद्यालय से 3 और बस्तर विश्वविद्यालय से 4 स्वयं सेवक शामिल हुए। 14-20 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वयं सेवकों ने प्रत्येक दिन छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रस्तुत किया । प्रथम दिन छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य के माध्यम छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य कर्मा पंथी ददरिया इत्यादि का वर्णन किया गया। सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई।दूसरे दिन नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की अपील की गई।तीसरे दिन राजकीय गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बारे में बताया गयाचौथे दिन सामूहिक नृत्य के माध्यम से सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई । पांचवे दिन रंगोली के माध्यम से छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा के रूप में दर्शाया गया एवं छत्तीसगढ़ के त्यौहार एवं दार्शनिक स्थल के बारे में बताया गया।छठवे दिन श्री राम कृष्णा कॉलेज कोयंबटूर के द्वारा लिए गए गोद ग्राम अनाकट्टी में जाकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रदर्शन किया।शिविर के अंतिम दिन में छत्तीसगढ़ राज्य ने राज्य ने आयोजक की भूमिका निभाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। माननीय कमिश्नर कोयंबटूर(तमिल नाडु) के द्वारा संस्कृति गुप्ता एवं डमरु धर को राष्ट्रीय शिविर का प्रमाण पत्र दिया गया दिया गया।प्रोफेसर गौरव साहू ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास साहस जोश एवं उत्साह उत्पन्न होता है और प्रत्येक राज्य को अपनी सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करने का अवसर विभिन्न राज्यो से आये प्रतिनिधियों के बीच करने को मिलता हैl कार्यक्रम के समापन के पश्चात फोन के माध्यम से रीजनल डायरेक्टर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ए एस कबीर द्वारा पूरी छत्तीसगढ़ टीम को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया गयाlएनएसएस चेन्नई रिजनल डायरेक्टर सी सैमुअल चिल्इया सर के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में चर्चा किया गया एवं श्री राम कृष्णा कॉलेज के आयोजकों को छत्तीसगढ़ के चिन्ह के रूप में हाथ से बना हुआ हल दिया गया। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अश्विनी कुमार एवं बस्तर विश्वविद्यालय की ज्योति सोनवानी ने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का खिताब जीता। शिविर में संस्कृति गुप्ता, ज्योति, आकांक्षा, डमरु , अश्वनी, उमेश, ओमेश, संजय, संजय, लोमेश्वरी, रामेश्वरी, देव, सुखदेव शामिल हुए शामिल हुए।