मंडल में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती का आयोजन
बिलासपुर. आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मैथिलीशरण गुप्त हिंदी पुस्तकालय में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे ने की । इस अवसर पर प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार ओझा एवं हिंदी साहित्यी से जुड़े रेल कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष वेदिश धुवारे ने मैथिलीशरण गुप्त के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्या्र्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी ने राष्ट्रकवि के छायाचित्र पर पुष्प् अर्पित कर उन्हें आदरांजलि दी। इसके पश्चात मंडल के साहित्य प्रेमी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनकी कविताओं का पाठ किया गया। प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में गुप्त जी की जीवन के बारे में संक्षेप में प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाऍं कालजयी है । अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि श्री गुप्त ने खड़ी बोली में काव्य रचना कर काव्य परंपरा में क्रांतिकारी परिवर्तन किया। मैथिलीशरण गुप्त जी की रचनाओं में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र चिंतन की बात परिलक्षित होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से एक ओर हम हिंदी साहित्य को संपन्न करने वाले साहित्यकारों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं वहीं दूसरी ओर राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिये अनुकूल वातावरण का भी निर्माण करते हैं ।