अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमेन राजेश लिलोठिया दो दिवसीय प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास पर दिनांक 18 जुलाई 2022 को इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर 1.45 बजे रायपुर आ रहे है।

अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी महामंत्री सुनील बंदे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लिलोठिया का तय दौरा कार्यक्रम अनुसार दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुचेंगे, शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ बैठक एवं शाम 6 बजे अनुसूचित जाति के मंत्रीगण एवं विधायकगणों के साथ बैठक रखा गया है तथा रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। दिनांक 19 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक एवं सुबह 11 बजे राजीव भवन शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे पत्रकारवार्ता आयोजित किया गया है।

दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अनुसचित जनजाति विभाग अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित किया गया है एवं शाम 5 बजे गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारियों एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे एवं शाम 7.30 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!