कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि की बैठक ली, कोविड से लड़ने और अधिवक्ताओं का हाल जाना
बिलासपुर. कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद विवेक तन्खा प्रतिदिन पूरे देश के अलग अलग राज्यो की कांग्रेस विधि के अध्यक्षो की बैठक ले रहे है, इसी कड़ी में कोविड 19 से लड़ने में सरकार और पार्टी की भूमिका के विषय पर गंभीर चर्चा कर अधिवक्ताओ की भूमिका और साथ ही साथ इस संकट में अधिवक्ताओ की स्वास्थ्य के जानकारी लेने की कड़ी में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के साथ वर्तुअल मीटिंग की जिसमे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधि विभाग के कार्यो की जानकारी ली, और कांग्रेस विधि के कार्यो की सराहना की है। संदीप दुबे ने बताया कोरोना संक्रमण को संभालने में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने पूरी ताकत झोंककर राज्य को इस संकट से उबारने में महती भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री जी ने रात दिन कार्य किया नजदीक से मोनीटररिंग किया ,सीधे डॉक्टर्स, नर्स ,मितानिन, पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर स्थिति को संभाला है। स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव जी ने भी बहुत कड़ी मेहनत की है साथ ही साथ वैक्सीनशन को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है। सांसद तंखा ने वकीलो के बारे में हाल जाना जिसमे बताया गया कि राज्य में जानकारी के अनुसार 70 से अधिक अधिवक्ताओ को हमने खोया है , कोरोना के कारण उनका मृत्यु दावा रुका हुआ है। जिस संबंध में हमने बीसीआई और स्टेट बार को शीघ्र मृत्यु दावा देने को पत्र लिखा है , साथ ही साथ संदीप दुबे ने 2 प्रमुख मुद्दे पर वकीलो को मदद करने की मांग विवेक तन्खा से रखी, पहला वकीलो के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा बीसीआई ,स्टेट बार ,राज्य सरकार और वकीलो के द्वारा बराबर सहभागिता से बीमा हो ,जिससे वो अपना इलाज करा सके इसके लिए आपको गंभीर प्रयास की जरूरत है, दूसरा अधिवक्ता सुरक्षा नियम राज्य सरकार बनाती है, तो उन्हें कार्य स्थल में होने वाले अपराध में अनावश्यक फसाये जाने से सुरक्षा मिल सकेगी, इस पर विवेक तन्खा ने नियम का ड्राफ्ट शीघ्र भेजने को कहा है जिससे कानूनी स्थिति का अध्ययन कर राज्य सरकार से सहमति बनाई जा सके । स्वास्थ बीमा का प्रारूप भी तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है।