July 29, 2023
महेंद्र गंगोत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया सम्मानित
बिलासपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के सबसे बड़े युवा अधिवेशन में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व कार्य. प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री को साल,श्रीफल पुष्पगुछ भेंट कर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा सम्मानित किया गया। वर्तमान मे भारतीय युवा कांग्रेस के सबसे बड़े युवा अधिवेशन का तीन दिवस का आयोजन कर्नाटक में किया जा रहा है,इस अधिवेशन मे देश भर के युवा कांग्रेस के नेता मौजूद हैं,युवा कांग्रेस पूर्व कार्य. प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से देश में आज बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है देश भर में बढ़ती नफरत हिंसा को खत्म करने और मोहब्बत की दुकान खोलने की जरूरत है,इसलिए आज देश भर के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी इस युवा अधिवेशन मे भाग लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे, महेंद्र गंगोत्री ने युवा कांग्रेस के अधिवेशन मे सम्मान हेतु युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी.जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया, युवा कांग्रेस के अधिवेशन में देश भर के हजारों युवा कांग्रेसियों के साथ छत्तीसगढ़ से भी सैकडों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।