विमुक्‍त एवं घुमंतू जनजातियाँ : भारत की आर्थिक शक्ति ’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज

(सांकेतिक तस्वीर)

वर्धा.महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय वर्धा  में सोमवार 30 अगस्‍त, 2021 को सामाजिक नीति अनुसंधान प्रकोष्‍ठ द्वारा कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की अध्‍यक्षता में ‘विमुक्‍त एवं घुमंतू जनजातियाँ : भारत की आर्थिक शक्ति’ विषय पर तरंगाधारित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में भारत सरकार के डीडब्‍ल्‍यूबीडीएनसी के अध्‍यक्ष भीकू रामजी इदाते उपस्थित रहेंगे। विशिष्‍ट अतिथि के रूप में राज्‍यसभा सांसद पद्मश्री डॉ. विकास महात्‍मे एवं सामाजिक समरसता मंच के अखिल भारतीय संयोजक शाम प्रसाद जी उपस्थित रहेंगे। वक्‍ता के रूप में दुर्गादास जी संबोधित करेंगे। अतिथियों का स्‍वागत मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. मनोज कुमार करेंगे। यह जानकारी विश्‍वविद्यालय के सामाजिक नीति अनुसंधान प्रकोष्‍ठ  के संयोजक तथा महात्‍मा गांधी फ्यूजी गुरूजी सामाजिक कार्य अध्‍ययन केंद्र  के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. के. बालराजु ने दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!