November 24, 2024

हिंदी विश्‍वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर की जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी गुरुवार को

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों के सातत्य में नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती वर्ष को अभिलक्ष्य कर माननीय कुलपति महोदय प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की अध्यक्षता में गुरुवार  ,  25 नवंबर  को अपराह्न 03.30 बजे से गालिब सभागार (तुलसी भवन) में ‘गुरु तेग बहादुर जी की वाणी का संदेश’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमहेंद्र सिंह बेदी तथा विशेष वक्‍ता के रूप में साहित्‍यकार डॉ. गुरनाम कौर उपस्थित रहेंगी। साहित्‍यकार प्रो. योगेंद्रनाथ शर्मा ‘अरुण’ समारोह के विशेष अतिथि होंगे। इस अवसर पर सिद्धार्थ विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे और साँची विश्‍वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा एस. गुप्‍ता की विशेष उपस्थिति होंगी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्‍वागत जनसंचार विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे करेंगे। संचालन दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. हरीश अरोड़ा करेंगे तथा धन्‍यवाद दूर शिक्षा निदेशालय की एसोशिएट प्रो. डॉ. प्रियंका मिश्रा करेंगी। इससे पूर्व अपराह्न 03.00 बजे पंडित मदन मोहन मालवीय भवन (दूर शिक्षा निदेशालय) स्थित श्री धर्मपाल पुस्‍तकालय का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमहेंद्र सिंह बेदी के करकमलो द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में अजान पर फैसला, कम होगी लाउडस्पीकर की आवाज?
Next post एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!