प्रेमचंद जयंती पर शनिवार को राष्ट्रीय परिसंवाद

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज की ओर से 31 जुलाई, 2021 को प्रेमचंद जयंती के अवसर पर ‘प्रेमचंद और स्वतंत्रता आंदोलन’ विषय पर अपराहृन 4.00 बजे कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में ऑनलाइन राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है। परिसंवाद में प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, प्रो. अवधेश कुमार शुक्ल तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. कुमुद शर्मा तथा भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला के उपाध्यक्ष, प्रो. चमनलाल गुप्त व्याख्यान देंगे। स्वागत वक्तव्य एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. अवंतिका शुक्ला देंगी तथा एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. आशा मिश्रा आभार व्यक्त करेंगी। डॉ. जगदीश नारायण तिवारी मंगलाचरण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का निर्देशन क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश कुमार दुबे करेंगे।