जज़्बा द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
बिलासपुर. हर साल भारत में 1 अक्टूबर के दिन स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत पूरे देश में काफी शहरों में शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में हमेशा की तरह इस बार भी बिलासपुर की जज़्बा टीम के सदस्यों द्वारा शहर के युवाओं को जागरूक कर विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती मरीज़ों को रक्त की मदद पहुंचाई । जटिल समस्याओं से जूझ रहे जीवन मृत्यु के बीच फंसे हुवे मरीज़ों को आज के दिन मदद पहुंचा कर एक बार फ़िर से ज़ज़्बा ने ये साबित किया है कि जज़्बा है तो जीवन सुरक्षित है ! जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि उनकी टीम हर त्योहार हर विशेष दिन का सदुपयोग करते हुवे लोगो को लगातार जागरूक करने का कार्य कर रही है जिसके माध्यम से आज शहर में हज़ारों की संख्या में स्वैच्छिक रक्तदाता आगे आये हैं। एक वक्त था जब मरीज़ के घर वालो को ब्लड के लिए भटकना पड़ता था , यहाँ तक कि खून के दलालों के चंगुल में फस कर दूषित और इंफेक्शन वाला ब्लड तक मरीज़ को चढ़ जाता था। लेकिन हालात अब पहले से बेहतर हो चुके हैं , अब ब्लड बैंको में ब्लड की आपूर्ति का ज़िम्मा टीम जज़्बा ने उठाया हुआ है और लगातार शिविरों के माध्यम से ब्लड की कमी को दूर किया जा रहा है।जज़्बा टीम के सदस्य निरंतर शहर और ग्रामीण मरीज़ों तक ब्लड की मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।