मुंबई की ड्रग्स पार्टी के बाद दिल्ली में NCB की छापेमारी? जानें आरोपियों का राजधानी से कनेक्शन
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सभी 8 आरोपियों के घरों की तलाशी ले सकती है. हालांकि इस बारे में NCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी की स्थिति में NDPS कानून में हर आरोपी के घर की तलाशी का प्रावधान है.
मुंबई के बाद दिल्ली में रेड?
एनसीबी चीफ एसएन प्रधान के मुताबिक एजेंसी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. इस सिलसिले में बड़े पैमाने पर ऐसी रेव और नाइट पार्टी के आयोजकों से लेकर ड्रग पैडलर्स के ठिकानों तक हर उस जगह को तलाश रही है जहां से उसे पुख्ता सबूत मिल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर एनसीबी के अधिकारी आर्यन खान के अलावा दिल्ली से तालुख रखने वाली मुनमुन धमेचा और नूपुर सारिका समेत उन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनका देश की राजधानी दिल्ली से सीधा कनेक्शन है.
NDPS एक्ट में इतनी सजा
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी लगातार सुर्खियों में है. माया नगरी के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की बात करें तो सरकार और कानून से मिली शक्तियों के मुताबिक अवैध तरीके से ड्रग्स रखने के मामले में कई तरह से कार्रवाई की जा सकती है.
हालांकि इस एक्ट में अब तक 4 बार बदलाव हो चुका है. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस यानी एनडीपीएस ACT के तहत अलग-अलग सजा के प्रावधान हैं. इसमें धारा 15 के तहत एक साल, धारा 24 के तहत 10 की सजा व एक लाख से दो लाख रुपए तक का जुर्माना और धारा 31ए के तहत मृत्युदंड तक का प्रावधान है.
इन सभी का दिल्ली कनेक्शन
1. मुनमुन धमेचा : मुनमुन धमेचा पर भी मुंबई की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप है. आपको बता दें कि मुनमुन धमेचा दिल्ली बेस्ड मॉडल हैं जो बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती हैं. मुनमुन मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले की रहने वाली हैं, लेकिन दिल्ली में उनका निवास स्थान है. इसलिए संभव है कि उनके दिल्ली स्थित ठिकाने की तलाशी हो सकती है.
2. नूपुर सारिका : मुंबई मामले की दूसरी आरोपी नूपुर का दिल्ली में बिजनेस है. पार्टी में वह किसके जरिए पहुंचीं, NCB अब इसकी जांच कर रही है. इसी सिलसिले में नूपुर के दिल्ली वाले रेजिडेंस की तलाशी हो सकती है.
3. गोमीत चोपड़ा : दिल्ली से कनेक्शन रखने वालों में गोमीत चोपड़ा का भी नाम शामिल है. दिल्ली के योजना विहार के रहने वाले गोमीत जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट हैं.
4. इश्मित सिंह : दिल्ली निवासी इश्मित चड्ढा भी बड़े कारोबारी हैं. इश्मित पार्टी में कैसे गए, इसका खुलासा भी होना बाकी है. हालांकि एनसीबी के राडार पर हैं इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि इश्मित के घर की भी तलाशी ली जाए.