November 15, 2019
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनेगी और 5 साल तक चलेगी’

मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनेगी और 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के लिए धर्मनिरपेक्षता जरूरी है. पवार ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले लोग हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) में गठबंधन सरकार को लेकर एनीसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना (Shiv Sena) से ही होगा. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (congress) गठबंधन पर बोलते हुए मलिक ने कहा कि सीएम की शर्त पर ही शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है.