October 18, 2022
संकल्प निरोगी छत्तीसगढ़ अभियान का एनसीपी को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
बिलासपुर. राष्ट्रवादी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा न्यायधानी बिलासपुर से संकल्प छत्तीसगढ़ निरोगी अभियान की शुरुआत की गई है जिसका अच्छा प्रतिसाद अब एनसीपी को मिलता दिखाई दे रहा है, वहीं एनसीपी के इस अभियान से सैकड़ों गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं निशक्त जनों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिल रहा है इतना ही नहीं उनकी बीमारियों की स्थिति भी मौके पर ही पता चल जा रही है संभव इलाज को भी मौके पर किया जा रहा है ,और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कंसल्ट हॉस्पिटलों में भेजा जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता निलेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ अध्यक्ष नोवेल वर्मा के नेतृत्व में संकल्प निरोगी छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत की गई है ।इसके तहत बिलासपुर के दस अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है अब तक सैकड़ों की संख्या में आमजन ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया है और बड़ी संख्या में लोगों का इलाज मौके पर भी हो रहा है। आज शहर के दयालबंद नारियल कोठी मिडिल स्कूल के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान सिम्स के चिकित्सक डॉ पीयूष कुमार राजपूत ने मौके पर पहुंचने वाले आमजन का चेकअप व इलाज किया, स्वास्थ्य शिविर के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपना बीपी शुगर और अन्य टेस्ट कराया, स्वास्थ्य शिविर के दौरान एनसीपी के पदाधिकारी नीलेश बिस्वास प्रदेश प्रवक्ता एनसीपी, रामेश्वर केवट प्रदेश महासचिव, रमेश पांडे प्रदेश सचिव एनसीपी, हिमांशु राज शहर अध्यक्ष एनसीपी, वैभव केशरी शहर अध्यक्ष एनसीपी, रवेश्कर गोरख प्रदेश सयोजक एनसीपी, शिवम् गोरख जिला कोषाध्यक्ष एनसीपी, कल्लू घोर वार्ड अध्यक्ष एनसीपी, आर्यन कश्यप, रोशन सिंह राजपूत, अंतरिक्ष तिवारी, अमन मौर्य, हर्ष गुप्ता, विष्णु गुप्ता, आयुष राठौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।