Neena Gupta ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कही ऐसी बात, यूजर्स बोले- ”इतना सच कौन बोलता है?’


नई दिल्ली. अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के अनुभव फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं. इन दिनों भी वह इंस्टाग्राम पर ‘सच कहूं तो’ के नाम से एक सीरीज चला रही हैं, जिसके जरिए वह लोगों के साथ अपने अनुभव साझा करती हैं. इसी सीरीज के एक वीडियो में नीना ने अपने फैन्स को सलाह दी कि कभी शादीशुदा इंसान के प्यार में मत पड़ना, मैंने ये किया, और बहुत दर्द सहा है. ये मैं अपने अनुभव से कह रही हूं, इसलिए आप इससे दूर रहना.

नीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने जहां नीना की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपनी बात को बहुत खूबसूरती से रखा, तो वहीं कुछ ने कहा कि नीना जी आपने कुछ ज्यादा ही सच बोल दिया, इतना सच कौन बोलता है.

वीडियो में नीना गुप्ता कह रही हैं, मैं आपको कुछ ऐसे डायलॉग सुनाऊंगी जो आप अक्सर सुनते रहते हैं. उसने मुझे बताया कि वो और उसकी पत्नी एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और वो जल्द अलग हो जाएंगे. आप एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ जाते हैं. आप उससे अपनी पत्नी से अलग होने को कहते हैं और वो कहता है कि नहीं नहीं… बच्चे हैं. चलने देते हैं. देखते हैं आगे क्या होता है.

वह आगे कहती हैं, आपको उससे बड़ी उम्मीदें हो जाती हैं. आप कहती हैं कि उसके साथ हॉलीडे पर भी जाना है. उसको प्रॉब्लम होती है क्योंकि क्या कहकर जाएगा घर पर. फिर वो झूठ बोलता है. फिर आप कहती हैं कि मुझे उसके साथ नाइट्स स्टे करना है. फिर वो होटल या कोई जगह ढूंढ कर आपके साथ नाइट स्पेंड करता है. और ये चीजें बढ़ती जाती हैं. आप उस पर शादी का दबाव बनाने लगते हैं कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे दे. फिर वो कहता है कि ये सब इतना आसान नहीं. प्रॉपर्टीज हैं, बैंक अकाउंट्स, बहुत सी चीजें होती हैं. फिर आप परेशान और फ्रस्ट्रेट होने लगती हैं. आपको लगने लगता है कि चीजें बहुत उलझती जा रही हैं. फिर आप तंग आकर इससे निकलना चाहती हैं. सबकुछ कॉम्पलिकेटेड होता जाता है. फिर वो आपको अपनी जिंदगी से चले जाने को कहता है.

अंत में नीना कहती हैं कि सच कहूं तो कभी किसी शादीशुदा इंसान के प्यार में नहीं पड़ना चाहिए. मैंने ये किया है. मैं परेशान हुई हूं. इसलिए मैं आप सबसे कह रही हूं. कोशिश करो कि ऐसा कभी न हो.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!