जल्द ही होगा नीट, नीट-यूजी एग्जाम डेट का ऐलान
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के मामले कम होने के साथ स्कूल व कॉलेज खुल गए हैं. वहीं, उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के साथ अन्य परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के तारीखों की अगले सप्ताह घोषणा कर सकती है. इनमें JEE (मेन), NEET-UG आदि शामिल हैं. परीक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अप्रैल से होगी शुरुआत
NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अप्रैल से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया जाएगा. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की चिकित्सा सलाहकार परिषद ने बीते सप्ताह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के साथ एक बैठक की थी. ऐसे में 3 प्रवेश परीक्षाओं के तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है.
सितंबर में हुई थी NEET-UG परीक्षा
पिछले साल NEET-UG परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक रजिस्टर छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. NTA कई अन्य स्नातक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है. ऐसे में NEET-UG परीक्षा को लेकर कुछ देरी हो सकती है. NEET में हर साल लगभग 16 लाख छात्र उपस्थित होते हैं.
परीक्षा पैटर्न में बदलाव नहीं
वहीं, बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों का कहना है कि एग्जाम पेपर के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा. परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में होगा. इसे कई भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर आने वाले कुछ दिनों में नोटिस जारी हो सकता है.
UGC-NET का रिजल्ट घोषित
वहीं, NTA एक हफ्ते पहले UGC-NET 2021 का रिजल्ट भी घोषित कर चुकी है. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी. इसका आयोजन 20 नवंबर से लेकर 5 जनवरी तक किया गया था. देशभर के 239 शहरों में 837 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.