NEET Result : इन 3 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में किया टॉप, टाई-ब्रेकर से होगी काउंसलिंग

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-2021 (NEET Result 2021) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें तीन छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल की है. मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक लाकर टॉप रैंक हासिल की है. एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला अपनाया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगे एडमिशन

रिजल्ट घोषित किए जाने के साथ ही अब मेडिकल कॉलेजों में जल्द दाखिले शुरू किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सोमवार शाम NEET के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. एजेंसी ने छात्रों को आधिकारिक ईमेल पर यह रिजल्ट लिंक भेजा है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए को नीट परिणाम 2021 जारी करने की इजाजत दी थी. सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 1 नवंबर को एनटीए परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है. एनटीए ने उम्मीदवारों के पर्सनल ईमेल आईडी पर उनका स्कोरकार्ड शेयर किया है. नीट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह रिजल्ट जारी किया जाएगा.

लेट हो सकता था नया सेशन

इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि परीक्षा के एक माह बाद नीट यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम में अधिक देरी होने से 2021-22 के नए सत्र में भी देर हो सकती थी.

नीट परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन मिल सकेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!