Neha Dhupia ने 5 ब्वॉयफ्रेंड बनाने वाली बात पर दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स पर ऐसे साधा निशाना
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को उनकी बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. वह बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. नेहा लॉकडाउन से पहले एमटीवी रोडीज (Mtv Roadies) में बतौर जज नजर आ रही थीं और एक ऑडिशन के दौरान उन्होंने प्यार में धोखा खाए एक कंटेस्टेंट से ऐसी बात कह डाली कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पर नेहा ने एक बार फिर अपनी ओर से सफाई दी है.
इस विषय पर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने बात रखी. उन्होंने कहा, ‘किसी को भी ट्रोल होना पसंद नहीं है और इस फैक्ट से भी कोई मुंह नहीं मोड़ सकता कि आपकी कोई गलती नहीं है. जब आप जागते हैं तो आपको अपमान की भावना का एहसास होता है और उसके बाद वह केवल आपको ही नीचा नहीं दिखाते बल्कि आपके परिवार और व्यक्तिगत जिंदगी को भी बीच में लेकर आते हैं.” नेहा ने आगे कहा, ‘मैं केवल स्टैंड ले रही थी. मुझे जो कुछ भी कहना था वह मैंने अपने बयानों में डाल दिया था, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कहने के लिए कुछ और है. क्या मैं हमेशा घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ा रहूंगी? हां मैं जरूर खड़ी रहूंगी.’
अपने ट्रोल पर नेहा कहती हैं, ‘हां कभी-कभी आपको फर्क पड़ता है, लेकिन कभी-कभी आप इतने मजबूत हो जाते हैं कि आप पर कोई फर्क नहीं पड़ता.’ दरअसल, शो में हुआ कुछ यूं था कि, एक कंटेस्टेंट ने बताया कि जब उसे बता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड के उसके अलावा पांच और लोगों से अफेयर हैं, तो उसने अपने गर्लफ्रेंड को उन पांचों लड़कों के सामने बुलाया और उसे एक थप्पड़ मारा. इस पर नेहा काफी भड़क गईं और कहा, ‘ये जो तू बोल रहा है न कि तूने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ा मारा… तू एकदम गलत है. सुन मेरी बात ये उसकी पसंद है ये अधिकार तुम्हें किसने दिया कि तुम एक लड़की को थप्पड़ मारो. पांच ब्वॉयफ्रेंड बनाना लड़की की अपनी मर्जी है.’