नेहरू जी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के व्यक्ति थे, आधुनिक भारत के निर्माता थे और बच्चों के चाचा नेहरू थे : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. नेहरू जयंती के अवसर पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने नेहरू जी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, आधुनिक भारत के निर्माता थे, नेहरू जी के विदेश नीति के पंचशील सिद्धांत आज भी कायम है, योजनाबद्ध विकास करने हेतु पंचवर्षीय योजनाओं की शुरूवात नेहरू जी ने की थी, छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट कारखान उनकी देन है, जिसके विकास के चलते छत्तीसगढ़ राज्य बना और आज हिन्दुस्तान में छत्तीसगढ़ का नाम है, वे बच्चों के बीच में उतने ही लोकप्रिय थे, जिन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहते थे, जिनकी जयंती को हम बाल दिवस के रूप में आज मनाते हैं। इस अवसर पर उनके साथ अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, शहर कांग्रेस महामंत्री समीर अहमद आदि उपस्थित थे।
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को फुटबाल, जर्सी और जूता उपलब्ध कराकर बाल दिवस मनाया गया
रेलवे फुटबाल ग्राउण्ड में नियमित आने वाले हेमूनगर, शंकरनगर के बच्चों को एकत्रित कर कोच प्रेमलाल चौहान, रेलवे से सेवानिवृत्त शंकर दादा ने किया, नियमित व्यायाम, योग और फुटबाल की तैयारी कराई, आज बाल दिवस पर अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष नसीम खान की उपस्थिति में उन्हें जर्सी, फुटबाल और जूत उपलब्ध कराकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। भविष्य में इन बच्चों को सहायता प्रदान किया जावेगा।