21 जून को आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर एनईआई फुटबाल ग्राउंड

बिलासपुर. ‘योग‘ भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैं, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है । यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है । हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनाकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद भी करता हैं । दिनांक 21 जून, 2022 को आठवां  अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत देश के साथ-साथ पूरे विश्व के कई देशों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासनों, प्राणायाम और ध्यान के रूप में योगा प्रशिक्षण का शुभारम्भ दिनांक 18 जून से 20 जून, 2022 तक प्रातः 06.00 बजे से 07.30 बजे तक एन.ई.आई. फुटबाल ग्राउंड, बिलासपुर में किया जायेगा । दिनांक 21 जून, 2022 को इस योगा शिविर के मुख्य अथिति  आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होंगे एवं बिलासपुर जोन के सभी विभागाध्याक्षों सहित वीआईपी भाग लेगें । इस दौरान योगा शिविर में योग विशेषज्ञ द्रारा योग व आसनों के लाभ व गुणों के बारे में बताया जायेगा । रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग से सम्बधित पूछी जाने वाली जानकारियों दी जायेगी । इसी कार्यक्रम मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित तीनों मंडलो एवं कारखानों मे भी योग के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!