तलवार की नोंक पर चाचा को धमकी देने वाला भतीजा गिरफ्तार

बिलासपुर. प्रार्थी मोह. सिराज मंसूरी पिता स्व. मोह. उमर उम्र 51 वर्ष निवासी चुचुहियापारा गणेश नगर का दिनांक 18.05.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.05.2023 को प्रार्थी का भतीजा मोह. असलम उर्फ सैफ पिता मोह. आलम उम्र 25 वर्ष अपने साथ एक लडकी को साथ लेकर आया अपनी पत्नि बताया जिसे हम लोग तुम लडकी को हमारे मर्जी के बिना शादी कर लाये हो तुम घर से चले जाओ कहने पर रात्रि 11.15 बजे करीब तलवार लेकर आया और हम लोग को तलवार दिखा कर लहराते हुये मारने पीटने की धमकी देकर डरा रहा था रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण के आरोपी मोह. असलम उर्फ सैफ पिता मोह. आलम उम्र 25 वर्ष निवासी चुचुहियापारा गणेशनगर को तत्काल हिरासत मे लेकर आरोपी के कब्जे से धारदार तलवार जप्त कर आज दिनंाक 19.05.2023 को  न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!