छत्तीसगढ़ में नई शराब दरें लागू: कीमतों में 4% की कटौती, 67 नई दुकानें खुलेंगी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2025 से नई शराब दरें लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है, जिससे 1000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक की बचत होगी। राज्य सरकार ने 2 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अतिरिक्त उत्पाद शुल्क हटाने का फैसला किया था। इसी निर्णय के तहत आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें जारी की हैं।
थोक दरों में कटौती, फुटकर बिक्री होगी सस्ती
शराब की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने थोक में खरीदने की नई प्रक्रिया अपनाई। 20 मार्च को रेट ऑफर खोले गए, जिसके बाद कंपनियों से समझौता किया गया। इसके बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को नई फुटकर दरों की जानकारी भेजी गई।
यूएसएल और रेड लेबल को मंजूरी नहीं, बीरा ब्रांड भी नहीं बिकेगा
आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार, यूएसएल और रेड लेबल जैसे बड़े विदेशी ब्रांड को अप्रूवल नहीं मिला है। इसके अलावा, बीरा ब्रांड की बीयर भी राज्य में बिक्री के लिए स्वीकृत नहीं हुई।
लोकल ब्रांड्स को प्राथमिकता, इंटरनेशनल ब्रांड्स बाहर
राज्य में सबसे ज्यादा पौव्वा शराब की बिक्री होती है, लेकिन इस बार इंटरनेशनल ब्रांड्स की जगह लोकल ब्रांड्स के साथ अधिक कीमत पर करार किया गया है।
प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खुलेंगी
नई आबकारी नीति के तहत, प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। फिलहाल प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं। 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस नई नीति से शराब उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी, वहीं राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना है।