April 10, 2022
आईएमए के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअल हुए शामिल
बिलासपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का इंस्टालेशन प्रोग्राम बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज स्तिथ आई एम ए बिल्डिंग में आयोजित किया गया .इस दौरान ima के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयीl जिसमे जिसमें चीफ गेस्ट पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा रहे. जिन्होंने ऑनलाइन (वर्चुअल )माध्यम से अपना उद्बोधन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक शैलेश पांडे ने किया विधायक ने ima के कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन भाषण दिया चूंकि किन्ही कारणों से स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए lलेकिन उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से अपनी उपास्थित दर्ज करवाई और प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही और शुभकामनाएं दियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक शैलेष पांडे ने अपने भाषण में सभी सम्माननीय डॉक्टरों को धन्यवाद दिया समाज मे उनके कार्यो को ईश्वर तुल्य बताया.कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी l जिनमें अध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी , डॉ अनुज कुमार व तमाम नए मेम्बरों को कार्यकारी शपथ दिलाई गई lकार्यक्रम में cmho डॉ प्रमोद महाजन उपस्थिति रहे।वहीं शहर के छोटे बड़े सभी डॉक्टरों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायाl