November 8, 2025
नोनिया समाज में नए पदाधिकारियों का हुआ चयन
बिलासपुर। केंद्रीय कार्यकारिणी प्राचीन लवनकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ नई दिल्ली के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ इकाई नोनिया समाज जिला-जांजगीर-चांपा में कार्यकारिणी गठित की गई है। सभी पदाधिकारियों का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया है। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पिता लक्ष राम, उपाध्यक्ष मनराखन लाल, सचिव संजय कुमार,सह-सचिव तिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र नाथ, उपकोषाध्यक्ष धनाऊ राम, प्रवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, मिडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार, संरक्षकगण नारायण, बजरंग लाल, परदेशी लाल, बुधराम नोनिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय कार्यकारिणी प्राचीन लवनकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद नोनिया ने नव गठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


