New Year के दिन गेमर्स के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च होने वाला है PlayStation 5
नई दिल्ली. नए साल के दिन देश के लाखों गेमर्स के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि भारत में अब बहुत जल्द PlayStation 5 गेम लॉन्च होने वाला है. Sony कंपनी ने शुक्रवार (1 जनवरी 2021) को लेटेस्ट गेमिंग कंसोल PlayStation 5 के भारत में लॉन्च को लेकर ऐलान किया है. भारत में PlayStation 5 गेमिंग कंसोल को 2 फरवरी 2021 के दिन लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, PlayStation 5 की प्री-बुकिंग 12 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी.
यहां से हो सकती है प्री- बुकिंग
सोनी के मुताबिक, PlayStation 5 का लॉन्चिंग कार्यक्रम 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. यूजर्स इस गेम की डिवाइस को 12 जनवरी से अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), क्रोमा (Croma), रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital), गेम द शॉप (Games the Shop) विजय सेल्स के अलावा कंपनी के आधिकारिक स्टोर से भी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी है.
भारत में PlayStation 5 गेमिंग कंसोल की कीमत
कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाले PlayStation 5 की कीमत का भी खुलासा किया है. भारत में PlayStation 5 के डिजिटल एडिशन की कीमत 39,990 रुपये और स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 49,990 रुपये है. DualSense वायरलेस कंट्रोलर की कीमत 5,990 रुपये होगी और HD कैमरा का प्राइज 5,190 रुपये है जबकि पल्स 3D वायरलेस हेडसेट की कोस्ट 8,590 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं DualSense चार्जिंग स्टेशन की कीमत 2,590 है. मालूम हो कि भारत से पहले कंपनी प्लेस्टेशन 5 को सबसे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित तमाम देशों में पिछले साल नवंबर में लॉन्च कर चुकी है.
PlayStation 5 के फीचर
सोनी PS5 कस्टम प्रोसेसर और ग्राफिक्स इंजन द्वारा संचालित है और अगर इसमें 4K ग्राफिक्स, रे-ट्रेसिंग सपोर्ट, इंटीग्रेटेड I/O के साथ अल्ट्रा-सुपर-फास्ट SSD जैसे और भी तमाम फीचर्स हैं. इसके अलावा इस गेमिंग कंसोल में बेहतर साउंड के लिए 3D tempest ऑडियो सिस्टम भी उपलब्ध है. आपको बता दें कि Sony Console का रिटेल बॉक्स नए DualSense वायरलेस कंट्रोलर के साथ पैक्ड है. PlayStation 5 का मुकाबला Microsoft के X लाइन अप से होगा.
सोनी ने एक बयान में कहा है कि ”PlayStation 5 Plus के मेंबर्स 5 जनवरी को इसके दो PS4 टाइटल्स – एक्शन-एडवेंचर शैडो ऑफ टॉम्ब रेडर और एक्शन आरपीजी GreedFall को रिसीव कर सकेंगे. ”